275 रेहड़ी संचालकों को ऋण, विधायक संग डीएम दीपा रंजन ( बदायूं) ने खरीदे फल-सब्जी
फुटपाथ पर रोजी रोटी कमाने वाले रेहड़ी और खोंमचा संचालकों को गुरुवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स और स्वनिधि से नवाजा गया। जिले में कुल 275 रेहड़ी व खोमचा संचालकों को ऋण बांटने के साथ ही उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। जिनमें 200 लोगों को स्वीकृति पत्र के साथ बीस हजार रूपये और 75 लोगों को 10 हजार रूप रोजगार के लिये ऋण प्रदान किया गया। इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ डीएम दीपा रंजन और सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार में बाजार में पहुंचकर रेहड़ी संचालकों से सब्जी व फल खरीदें।
Leave a Reply