#JanhitMeinJaari trailer out today!
Releasing in cinemas on 10th June 2022.
@Anudsinghdhaka #TinnuAnand @brijkala #IshtiyakhKhan #SapnaSand @Pparitosh1 @writerraj https://t.co/WjkgO8Z7q7
फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर जय बसंतू सिंह ने किया है। फिल्म में नुसरत भरूचा एक बार फिर से अपनी शानदार ऐक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने आ रही हैं। ‘जनहित में जारी’ एक ऐसी यंग लड़की जर्नी है जो सामाजिक बंधनों के बावजूद जीने के लिए काम पर निकलती है और इसके लिए कॉन्डम तक बेच से भी उसे गुरेज नहीं हैं। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त कॉमिडी से भरा है। हर ऐक्टर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करता दिख रहा है। फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी


Leave a Reply