बदायू: जिला अधिकारी दीपा रंजन ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता मिशन द्वारा विकास खंड सलारापुर ग्राम पंचायत “ Mohammad pur vihar “. में पाईप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ।साथ में CDO ऋषि राज भी साथ में थे ।

वर्तमान में over pumping unit का काम चल रहा है , और बाउंड्री वॉल का काम कंप्लीट हो चुका हैं। साथ ही 1800 mtr पाईप लाइन बिछाई जा चुकी हैं।

जिला अधिकारी ने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय करते हुए मैटेरियल की सत्यापन करते रहने का निर्देश किया । अनहोने यह भी कहा की कार्य की परगति धीमी मिलने पर नाराजगी जताई ।
डीपीएमयू टीम से देवेंद्र यादव , हसीब, नागमणि साथ रहे ।
इस अवसर पर मनीष गंगवार कार्यवाहक अभीशासी अभियंता खण्ड कार्यालय ( उत्तर प्रदेश जल निगम ( ग्रामीण) प्रदीप कुमार ,जूनियर इंजिनर उत्तर प्रदेश जल निगम ( ग्रामीण) । मनोज कुमार ( कंस्ट्रक्शन मैनेजर) PNC Infratech Ltd.
OP unit टीम से अमित बेदी ( छतरपुर ) दिल्ली
कार्यदायी संस्था मैसर्स पीएनसी इंफ्राटेक एसपीएमएलजेवी आगरा को जिले में जल जीवन मिशन का काम दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नई पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा चयनित फर्म को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 346 ग्राम पंचायतों के 501 राजस्व ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई थी।

Leave a Reply