Sneha Paul Web Series: वेब सीरीज में बोल्ड अदाएं दिखाने के लिए मशहूर है ये एक्ट्रेस, हर सीन में तोड़ी मर्यादाएं
Sneha Paul Web Series: बीते समय के साथ ओटीटी का चलन खूब बढ़ा है और अब लोग ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन जैसे-जैसे इस प्लैटफॉर्म की डिमाड बढ़ी है वैसे-वैसे बोल्ड वेब सीरीज का भी चलन बढ़ा है. कई ऐप्स ऐसी वेब सीरीज को आए दिन रिलीज करती रहती हैं, जिनको आप फैमिलीं संग देखना तो दूर बल्कि आप किसी के सामने नाम भी नहीं ले सकते और ऐसी ही वेब सीरीज की हसीना हैं स्नेहा पॉल (Sneha Paul). एक्ट्रेस स्नेहा वेब सीरीज में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं.

एक्ट्रेस स्नेहा पॉल (Sneha Paul) ने ऐसी कई वेब सीरीज में काम किया है, जिसे देखने की हिम्मत आप परिवार संग तो नहीं जुटा सकते. एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारने पर भी कोई गुरेज नहीं किया.

स्नेहा पॉल (Sneha Paul) की वेब सीरीज ‘चरमसुख चॉल हाउस’ (Charmsukh Chawl House) पिछले समय में काफी चर्चा में रही. इस सीरीज में उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिए थे

‘चरमसुख चॉल हाउस’ की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन ‘चरमसुख चॉल हाउस 2’ रिलीज हुआ. ‘चरमसुख चॉल हाउस 2’ (Charmsukh Chawl House 2) में भी स्नेहा पॉल (Sneha Paul) ने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया था. उन्होंने ऐसे-ऐसे सीन्स दिए, जिसे आप सिर्फ कमरा बंद करके ही देख सकते हैं.
Leave a Reply