सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी समस ये बज बना हुआ है. अब तक फिल्म के कास्ट और सलमान पर चर्चा होती रही थी. अब फिल्म से सलमान का पहला लुक भी सामने आ गया है. लंबे बालों, कूल सनग्लासेज और हाथ में स्टील की रॉड लिए सलमान का यह एग्रेसिव लुक फिल्म के एक्शन डोज की झलक दे रहा है.
शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू

फरहाज सामजी के निर्देशन में बन रही कभी ईद कभी दिवाली में सलमान और पूजा के अलावा आयुष शर्मा भी हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. शहनाज सलमान के बहुत करीब हैं और अपनी डेब्यू फिल्म में सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है. पिछले दिनों ईछ की पार्टी में भी शहनाज को सलमान के साथ देखा गया था.
Leave a Reply