कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक जानी वाली पद यात्रा में दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा के मार्ग में बिहार नहीं है। लिहाजा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को अगले तीन महीने तक राज्य के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालय में भारत जोड़ो पद यात्रा आहूत करने के निर्देश दिए हैं। बिहार में चलने वाले पद यात्रा अभियान के लिए कोई तिथि तय नहीं की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वैशाली जिला में ” भारत जोड़ो ” यात्रा का कॉर्डिनेटर ( संयोजक ) राकेश चौहान को बनाया गया हैं । बनाये जाने पर प्रदेश प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा जी , माननीय विधायिका श्रीमती प्रतिमा कुमारी जी, भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक श्री अवधेश कुमार सिंह जी का आभार जताया है ।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने बताया प्रदेश में गुरुवार से ही यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। आज पटना महानगर कांग्रेस ने देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल से गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा तक पद यात्रा की। पद यात्रा का नेतृत्व पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने किया। इस दौरान ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, चुन्नू सिंह, मृणाल अनामय, सिद्धार्थ क्षत्रिय, उर्मिला सिंह नीलू समेत सैकड़ों पार्टी नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply