एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस डॉक्यूमेंट्री पर कांग्रेस के रुख के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी के इस्तीफे के बाद राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में अनिल एंटनी की राय को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने उनकी व्यक्तिगत राय बताया है.
साथ ही लांबा ने कहा कि प्रेस वार्ता के बाद निजी तौर पर अलका लांबा कुछ भी बोले तो वह पार्टी का स्टेटमेंट नहीं हो सकता. अनिल एंटनी को लेकर लाम्बा ने कहा कि यह उनकी निजी राय है. लांबा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो फिल्म बनी उसका पूरा राजनीतिकरण हुआ.
बता दें कि आज देश डॉक्यूमेंट्री या ऐसी फिल्मों का मोहताज नहीं है, क्योंकि देश भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी आंखों से जमीन पर हकीकत देख रहा है, जिस डॉक्यूमेंट्री की बात हो रही है या जो कश्मीरी पंडितों को लेकर फिल्म आई थी, हम उन कश्मीरियों से भी मिले हैं. अलका लांबा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को रोका क्यों गया? लोकतंत्र है, आजादी है तो देखने दीजिए लोगों को और फैसला कर लेने दीजिए। लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार डरी हुई है.

Leave a Reply