नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर (Shradha Walker) की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने गुनहगार आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के खिलाफ ऐसे पुख्ता सबूत इकट्ठा किए हैं जिससे आफताब का बचना नामुमकिन है। दिल्ली पुलिस ने 6,629 पन्नों की चार्जशीट में आफताब के गुनाह के हर हरकत का जिक्र किया है। पुलिस ने 182 गवाहों के जरिए आफताब के खिलाफ सबूत एकत्र किए हैं।
सीसीटीवी सबूत
पुलिस ने छतरपुर पहाड़ी और गुड़गांव के मिले सीसीटीवी के फुटेज बतौर सूबत कोर्ट में रखे हैं। इन फुटेज में आफताब तड़के घर से हाथ में बैग लेकर निकलते दिख रहा है। आरोप है कि इस दौरान उनसे श्रद्धा के शव के टुकड़े को ठिकाने लगाया।
जीपीएस लोकेशन
पुलिस ने इसके अलावा आफताब के जीपीएस लोकेशन को भी बतौर सबूत चार्जशीट में रखा है। इस सबूत में आफताब के घटनास्थल पर मौजूद होने के सबूत मिलते हैं।

पुलिस ने चार्जशीट में श्रद्धा के शव के 13 टुकड़ों को भी शामिल किया है। इसमें माथा, जबड़ा और बाल के साथ मांस के लोथड़े शामिल हैं। श्रद्धा के बाल गुड़गांव में मिले थे जबकि उसके अंग के बाकी हिस्से महरौली के आसपास मिले थे।
डीसीपी साउथ के नेतृत्व में 9 टीमों का गठन इस केस को सुलझाने के लिए किया गया था। ये टीमें हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुड़गांव, हरियाणा और दिल्ली की खाक छानने के बाद आफताब के खिलाफ सबूत एकत्र किए थे।

Leave a Reply