इन दिनों गांव-कस्बों से लेकर शहर तक में पंचायत का बोलबाला है। जी हां, अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पंचायत 2 वेबसीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस सीरीज को डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने। इसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन रॉय व दुर्गेश कुमार के साथ एक और कलाकार ने अपने छोटे किरदार के बावजूद सबका दिल जीत लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डांसर बनी सपना का, जिसने सचिव को समझाया था कि यह हर कोई नाच ही रहा है। सपना बनी हैं पूजा झा, जो जामताड़ा में भी दिख चुकी हैं।
जलवा ये पारासीटामोल सइयां…” डांस से पूरे पंचायत में धमाल मचाने वाली डांसर सपना ने सचिव जी को एक ही लाइन बोलकर जिंदगी का पाठ पढा दिया।

Leave a Reply